मुस्कुरा थाना क्षेत्र में एक विद्यालय में 8 साल की मासूम के साथ बीती 25 जुलाई को बाथरूम में दरिंदगी हुई। घटना की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज हुई, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। थक-हारकर पीड़ित परिवार लखनऊ से लेकर महिला आयोग और उपमुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है, लेकिन राहत नहीं मिली। पीड़ित परिवार ने आज विधायक से गुहार लगाई है।