रविवार की रात नकुड़ के अम्बेहटा पीर बस स्टेण्ड पर दबंगो ने रोडवेज बस चालक व परिचालक के साथ जमकर मारपीट की है l मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है l रोडवेज बस सहारनपुर से गंगोह जा रही थी l इसी दौरान दबंगो ने बस पर हमला बोल दिया है l घटना से यात्रियों मे दहशत बन गयी है l सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है l और मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी