जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने न्यायालय में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि 9 अगस्त को महिला जंगल घास लेने गई थी। आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे मल्लू व रक्षपाल ने महिला को चाकू से डरा धमकाकर खेत में ले जाकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकते करने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए थे।