भिवाड़ी में आज बुधवार को दोपहर बारह बजे पुलिसकर्मी दुष्कर्म के मामले केआरोपी गौरव जाटव को पूछताछ के लिए ला रहे थे उनके कार्यालय के सामने पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भाग गया।हालांकि पुलिस नेआरोपी को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी करवाई है लेकिनअभी वह पुलिस की गिरफ्त में नहींआया है।भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि करीबन15दिन पहले महिला थाने मेंमामला दर्ज था।