रूपवास उपखण्ड की ग्राम पंचायत नौहरदा के गांव चकसामरी में बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट से कड़बी में आग लग गई। इस आगजनी में करीब 10 बीघा कड़बी जलकर राख हो गई। पीड़ित का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आगजनी की घटना की सूचना रूपवास नगरपालिका को दी। करीब एक घण्टे की देरी के बाद नगरपालिका की दमकल आगजनी स्थल पर पहुंची।