कोतवाली नगर क्षेत्र के,धुन्नी सिंह नगर निवासी स्वा.पूर्व विधायक,अखिलेश सिंह की बहन पूनम सिंह ने,रविवार को एक बयान वायरल करते हुए,अपनी ही भतीजी सदर विधायक अदिति सिंह पर बीते दिनों ऊंचाहार विधायक के साथ मंच साझा करने पर कटाक्ष किया है।कहां राजनीति के लाभ के लिए इस हदतक गिर जाना,और उसूलों की बात करना,इनके कृत्य जनता सब जान चुकी है।जिसे वह बेवकूफ समझ रखा है।