, गाडरवारा हीरा पार्क में इनर व्हील क्लब ने संदेश दिया समाज सेवा क्षेत्र में, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आया क्लब,मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर के द हीरा पार्क होटल में, इनर व्हील क्लब एक अंतरराष्ट्रीय महिला सेवा संगठन है संगठन गाडरवारा में बैठक कर,क्लब की महिला सदस्यों द्वारा, पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण बैठक कर संदेश से दिया गया है ।