ओंकारेश्वर के नर्मदा मठ घाट पर राजस्थान के पाली जिले से आए चिराग मेवाड़ा नर्मदा में बह गया। बचाने गए दो युवक भी बहते-बचते फंस गए। गोताखोर व प्रशासन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। नर्मदा का जलस्तर इन दिनों अत्यधिक बढ़ा हुआ है। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे मिली है।