दक्षिण वन मंडल अंतर्गत लालबर्रा तहसील के वनग्राम सोनेवानी, चिखलाबर्डी और नवेगांव के विस्थापन कार्य की समीक्षा हेतु 4 सितंबर को शाम करीब 4 बजे अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि विस्थापन के लिए सोनेवानी में 31, चिखलाबर्डी में 83 और नवेगांव में 105 परिवारों को यूनिट माना गया है।