व्यापारी संघ उंचेहरा के अध्यक्ष संदीप सरावगी व किसान नेता भाजपा मंडल उंचेहरा के पूर्व उपाध्यक्ष सुनींल सरावगी के पूज्य पिता नगर के प्रतिष्ठित खोवा कारोबारी धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाने वाले समाजिक कार्यकर्ता केदार नाथ सरावगी का हुआ दुखद निधन।खबर लगते ही व्यापारियो के साथ क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर।