गुजरात के बनासकांठा के रहने वाले श्रद्धालु की शुक्रवार सुबह संदिग्ध मौत हो गई। उन्हें साथी चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मृतक का नाम चंदू पिता मेवाजी ठाकुर (50) निवासी ग्राम ताना जिला बनासकांठा है। साथी गणपत गिरी ने बताया कि दोस्तॉ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। गणगौर दरवाजा के समीप कार्तिक चौक स्थित आंजना धर्मशाला में ठहरे थे। शुक्रवार सुबह चंदू उठा और नहा