कन्नौज शहर के गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर गलत तरह से रोडवेज बस घुमा देने के कारण लगा लंबा जाम राहगीर हुए परेशान आपको बताते चलें तो कन्नौज शहर के गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर एक रोड बेज बस को ड्राइवर द्वारा गलत तरह से घुमाया गया जिसके चलते वह बस फंस गई जिसके चलते गैस एजेंसी क्रॉसिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया तस्वीरें आपको सोमवार करीब 2 बजे की दिखा रहे हैं ।