डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योगा टूर्नामेंट का समापन डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर प्रिंसिपल डीएवी काँगू सुरेश कुमार शर्मा बतौर ऑब्जर्वर,डीएवी लझियानी के प्रिंसिपल सुनील ठाकुर , प्रिंसिपल डीएवी जोगिंदर नगर संजय कुमार तथा डीएवी नरवाणा की प्रिंसिपल लता ठाकुर बतौर वेन्यू इंचार्ज उपस्थित रहे।