कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।प्री-नर्सरी एवं नर्सरी के नन्हें बच्चों ने रंगों से स्पंज डैबिंग द्वारा गणपति जी की आकृति बनाई।पूरे विद्यालय में बच्चों की मासूमियत और भक्ति भाव से वातावरण भक्तिमय हो उठा।बच्चों द्वारा गणपति वंदना ने समारोह की शोभा बढ़ाई।