डांडीपुर संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से काटा ग्रामीणों को निकालने में हो रही परेशानी कई गांव का टूटा संपर्क ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी हम लोग दो माह से झेल रहे हैं और इतनी तेज धारा आई थी कि जो की डंडीपुर संपर्क मार्ग तीन जगह से कट गया है हम लोगों को परेशानी हो रही स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं ना ही अध्यापक आ रहे हैं