चतरा सदर प्रखंड के उंटा मोड़ मे पुर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह भोगता के आयोजित 29 वां पुण्यतिथि में चतरा विधानसभा विधायक जनार्दन पासवान मंगलवार के ढाई बजे शामिल हुए।जहां विधायक समेत अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कियासाथी मौके पर उपस्थित लोगों ने स्व.महेंद्र सिंह भोक्ता अमर रहे,अमर रहे समेत कई नारे लगा रहे थे।