छिंदवाड़ा परासिया में जहरीली कफ़ सिरप से 20 मासूमों की मौत, उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर कसा तीखा हमला। जहरीली कफ़ सिरप से 20 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश फैला दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परासिया, बड़कुही और जुन्नारदेव में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।