टेटिया थाना क्षेत्र के टेटिया कुशवाहा टोला गांव के एक महिला शनिवार 4:00 p.m को जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर महाने नदी में स्नान करने गई थी इस बीच साथ में गया बच्चा पानी में जा डुबा, तत्पश्चात बच्चों को फौरन निकल गया। बच्चा बेहोश हो चुका था फौरन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।