ताप्ती बारहलिंग पर एक दशक्रिया कार्यकम में शामिल होने महाराष्ट्र अमरावती जिले के कोरडा थाना अंतर्गत ग्राम चिखलदारा निवासी 60 वर्षीय रामसू पिता मनसा आया हुआ था। वहीं ताप्ती में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना की सुचना झल्लार थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद बैतूल से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश शुरू की गई ।