वृंदावन मे स्थित राधा जी के मंदिर की निधियां विदिशा के नंदवाना में 1670मे लाई गई थी तब से ही यहां गुप्त पूजा पूरे साल भर की जाती है सिर्फ राधा अष्टमी के मौके पर साल में एक बार पट खोले जाते हैं रविवार की सुबह 7बजे मंदिर के पुजारी ने बताई की 476 सालों से इसी प्रकार की परंपरा निभाई जा रही है रात भर राधा अष्टमी के आयोजन को लेकर तैयार की गई दोपहर 12बजे पट खुलेगे।