दिनांक 26 अगस्त 2025 समय लगभग 12:00 बजे हायर सेकंडरी विद्यालय अखड़ार में बायो स्टैड कंपनी के द्वारा किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक देकर के सम्मानित भी किया गया।किसानों को उन्नत खेती के गुण सिखाए गए।जिसमें खास कर खाद,कीटनाशक एवं किस फसल से कब किस चीज की जरूरत होती है।इसकी जानकारी दी गई।