निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाथीतारा और चौरादादर के बीच लगभग आठ फुट पुलिया से नीचे दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया है जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया हैं जबकि एक का इलाज निवास सीएचसी में जारी हैं।