डिंडौरी जिले के घोपतपुर गांव में अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिसके चलते अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अधेड को बुधवार दोपहर 3:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । दरअसल अधेड गिरपुर गांव से बजाग जा रहा था उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और अधेड़ घायल हो गया फिलहाल घायल अधेड का जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।