खंडवा के तीरथ धाम मंदिर में गुरु श्रीचंद्र नवमी पर विशेष आयोजन हुआ। बाबा स्वरूपदास ने प्रवचन में कहा—ज्ञान बांटने से बढ़ता है, घटता नहीं। शोभायात्रा में राम-कृष्ण नाम संकीर्तन गूंजा। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और भक्तों को शुभकामनाएं दी गईं। जानकारी सोमवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।