धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालन को लेकर पैक्स संघ ने सरकार के आदेशों का विरोध किया। हजारीबाग में चार जिलों की संयुक्त बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि 100 एमटी गोदाम पर 24 लाख व 200 एमटी गोदाम पर 48 लाख की बैंक गारंटी अनुचित है। इससे किसानों पर बोझ बढ़ेगा और वे बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर होंगे। संघ ने 16 सितंबर को ज्ञापन देने व आंदोलन की चेतावनी दी।