भालुक्यारी के समीप बाधित पड़े मार्ग को बहाल करने का कार्य लगातार जारी है। व्हेन इस दौरान नक्षत्र के लोगों को परेशानियों का सामना इस मार्ग के बाधित रहने से करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार 12:02 के आसपास एसडीएम जुब्बल एवं SHO जुब्बल ने जानकारी देते हुए बताया की आजकल बरसात के मौसम में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बढ़ रहा है इसलिए संभलकर यात्रा करें।