थल एवं सुरावास ग्राम के ग्राम वासियों ने कंटालिया बांध से निकलने वाली नदी पर पुल बनाने की मांग की,पुल के अभाव में सैकड़ो छात्र छात्राओं को विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही, ग्रामवासियों को भारी समस्या हो रही पुल बनाने की मांग बरसों से की जा रही, हर बार सरकार दरकिनार कर रही इस नदी पर पुल बनाने की मांग की।