बरडीहा थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव निवासी जोगेंद्र पासवान की पत्नी रिंकी देवी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में रिंकी देवी ने मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे बताया कि उसका पति बाहर काम करने के लिये गया हुआ है, लेकिन वह काम करके घर में एक भी पैसा नहीं दे रहा है।