भानपुरा। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन पर 28 अगस्त को जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप शाखा भानपुरा द्वारा जैन श्वेताम्बर श्री संघ भानपुरा का सामुहिक पारणा का आयोजन किया साथ ही चातुर्मास व पर्युषण पर्व के दोरान तपस्या करने वाले 30 तपस्वियों का बहुमान सम्मान किया राष्ट्रीय महासचिव व ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पुष्पा नाहर इस अवसर पर उपस्थित थे ।