राख क्षेत्रों में उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने हेतु एनटीपीसी ने स्थिर एवं मोबाइल फॉगर्स जल छिड़काव प्रणाली जल से भरे लैगून तथा तारपोलिग से ढके वाहनों जैसे प्रभावी व्यवस्थाएं लागू की है। एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम के रूप में एनटीपीसी पर्यावरणीय संरक्षण में सर्वोत्तम मानकों को अपनाते हुए सतत विकास की दिशा में समर्पित है।