बरनाला तहसील क्षेत्र स्थित मोरल नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। जिसके बाद नदी बहाव क्षेत्र में स्थित गांव में हड़कंप मच गया है। उधर जल संसाधन विभाग खंड दौसा ने भी पत्र जारी कर निचले क्षेत्रों को अलर्ट रहने की हिदायत जारी कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की बातों का बाजार गर्म रहा। जानकारी के अनुसार दौसा जिले में बने दो कच्चे बांध टूट गए।