एनकेजे थाना अंतर्गत बायपास जुहला-जुहली बायपास रोड पर एक बेलगाम ट्रक क्रमांक- एमपी -21- जीबी-2307 ने गुरुवार रात 10:40 मिनट एबुलेंस क्रमांक- एमपी- 20 -डीए- 1637 को टक्कर मारदी इस घटना में एबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है और चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।