असलाह उद्दीन (55 वर्ष) के अनुसार, बीते बुधवार सुबह वह अपनी उधारी के 20 हजार रुपये लेने के लिए मालिक इमरान के पास पनवाड़ी गए थे।लौटते समय घर पहुंचने से पहले ही उनके साले ने घेराबंदी कर उनसे 20 हजार रुपये छीन लिए और जमीन पर गिराकर मारपीट की। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया। इसके बाद उसने परमाणु ढाणी में शिकायत की। और आज पुलिस अधीक्षक से की।