रविवार को शाम सात बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र की एक महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर कोसी नदी में छलांग लगा दी। घटना रविवार की है, जब महिला ने अपने पति से चल रहे लगातार विवाद के कारण यह कदम उठाया। लालपुर स्थित कोसी नदी के पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत महिला को डूबने से बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।