देहरादून के परेड ग्राउंड के पास बनी तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है। इस पार्किंग में एक साथ 84 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं। नगर निगम ने पार्किंग शुल्क भी तय कर दिया है। आठ घंटे तक पार्किंग के लिए पचास रुपये, सोलह घंटे तक पचासी रुपये और चौबीस घंटे तक पार्किंग के लिए एक सौ बीस रुपये देने होंगे।