खरगोन जिले के कसरावद में आनंदीलाल भावेल की आदिवासी गीतों और भगोरिया नृत्य दल की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मादल की थाप और आकर्षक पोशाक में कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति के रंग बिखेरे। दूर-दूर से आए श्रोता आनंदीलाल के गीतों पर मस्ती भरे अंदाज में नाचते गाते दिखे। जानकारी मंगलवार रात 9 बजे मिली है।