दतिया जिला जनसंपर्क विभाग में सोमवार शाम 6:00 बजे समाचार जारी कर बताया कि दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देश पर नाप-तौल निरीक्षक आरके मिश्रा द्वारा दतिया बाजार में मिठाई एवं किराना की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय दुकानों पर तौल कार्य हेतु उपलब्ध नाप-तौल उपकरणों की जांच की गई। जांच के दौरान श्री श्याम स्वीट्स एवं दीपक कैटर्स पी