ग्राम खरगुपुरा में बच्चों को खेलने से मना करने पर बहू ने सास के साथ मारपीट कर दी।जिसमें पीड़िता शांति पत्नी गनेश अहिरवार उम्र 40 वर्ष के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।और पुलिस को बताया कि जब पीड़िता ने उसकी बहू मानकुंवर के बच्चों को शैतानी करने एवं खेलने से मना किया।तो इसी बात पर से पीड़िता की बहू ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की।