जावरा शनिवार दिनांक 23 अगस्त शाम के 5:00 बजे भादो मास में नगर सहित ग्रामीण अंचल में हफ्ते भरसे जोरदार बारिश का दोर जारी है वहीं आज शहर में जोरदार बारिश से कहीं सड़के दुबी डामर वाली सड़कों के डामर निकल गए और जहां गड्ढे थे वहां पानी भरा वाहन चालकों को यह गड्ढे परेशानी का कारण बने।वहीं जहां सीसी वाले रोड है जिसमें ढाल नहीं दिया उस पर पानी भरा,वाहन चालक परेशान।