मोहनपुर प्रखंड स्थित सिंधुगढ़ थाना के थाना अध्यक्ष गौतम कुमार का तबादला हो गया है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने गुरुवार को शाम 7:00 बजे बताया कि विभागीय तबादला की गई है जो फिलहाल अरवल जिला के पुलिस लाइन में विभाग द्वारा की गई है। तकरीबन डेढ़ साल सिंधुगढ़ थाना में अच्छे तरीके से थानेदारी की इन्होंने सेवा दी है ।