लंबे समय से मिल रही शिकायत पर आखिरकार आबकारी विभाग ने कार्यवाही की, रायपुर से पहुंचे राज्य स्तरीय आबकारी उड़ानदस्त प्रभारी प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में नवागढ़ की सरकारी शराब दुकान पर छापा मारकर मिलावटी शराब बेचते सुपरवाइजर निलेश गायकवाड सहित 9 प्लेसमेंट कर्मचारियों बोतलों में पानी मिलाते पकडाए। मौके से 7पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की गई है।