आज को सुबह लगभग 09:00 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना मिली कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक 32 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।