जिला बिलासपुर के अंतर्गत जामली में गंभर खड्ड पार करते समय एक व्यक्ति की पानी में बहने के चलते मौत हो गई। मृतक की पहचान फौजी उम्र 44 साल निवासी गांव मान (कांडी) डा. मान तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने घर से जांलग में किसी काम के लिए जा रहा था।