मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर में कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश जयंती मनाई गई है समाज द्वारा नगर गाडरवारा की विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई है, विशाल शोभा यात्रा कृषि अनाज मंडी गाडरवारा पहुंची भगवान लव कुश के जयकारों के साथ। नरसिंहपुर जिला नगर शहर ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।