सपोटरा PWD विभाग की लापरवाही सामने आने के साथ ही भारी बारिश के दौर के चलते कुड़गांव सपोटरा सडक बरसात के कारण टूटने से वाहन चालकों के साथ बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। उक्त मामले में PWD विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बाद निस्तारण नहीं करने पर मामले में विधायक से शिकायत करने सहित सड़क को ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से दुरूस्त कराया।जिससे हादसे टल सके।