सिविल लाइन में रामपुर पार्क समेत 164 करोड़ की जमीन से बीते कल अवैध कब्जा नगर पालिका ने हटाया आज नगर पालिका ने जमीन की नींव भराई का काम शुरू कर दिया।तस्वीर गुरुवार की दोपहर 5:00 बजे की है जब नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी जमीन पर नींव भराई का काम शुरू कर दिया है। दरअसल बीते कल जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया उनसे कब्जा लिया था आज नींव भराई का काम शुरू हुआ है।