वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज शनिवार दोपहर 2 बजे ग्राम गोलावंड में 1 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके तहत पुलिया, रंगमंच, शाला भवन, सीसी सड़क सहित विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने शीतला माता मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख और सामुदायिक शेड निर्माण के लिए 20 लाख की घोषणा भी की।