तहसील गलोड के तहत मैड मकडाना क्षेत्र में दो पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। एक पक्ष की तरफ से दो लोगों पर आरोप लगाए गए हैं जबकि दूसरे पक्ष ने करीब आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने के आरोप जड़े हैं। मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है तथा पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज किया है।