नाफिस सेल, बुलन्दशहर में तैनात उ0नि0 राकेश कुमार पुत्र महा सिंह की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गयी। जो ग्राम औरंगाबाद रिस्तल थाना टिल्ला मोड जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 के निवासी थे तथा जनपद में दिनांक 01-02-2023 से तैनात थे। दिनांक 03.09.2025 को तबीयत खराब हेने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गयी। SSP, ASP नगर, ASP देहात सहित सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।