लातेहार के पेशरार पंचायत अंतर्गत बतात कला ग्राम निवासी महिला आरती देवी अबुआ आवास की लाभुक ने आरोप लगाया था कि मनरेगा रोजगार सेवक महताब अंसारी ने आवास में मनरेगा मजदूरी भुगतान के आवाज में ₹2000 रिश्वत की मांग किया था। मामले को लेकर आरती देवी ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे पुनः आवेदन देकर लगाए गए आरोपों का खंडन की, बताया रोजगार सेवक ने रुपए की मांग नहीं किया है।